महायोद्धा वीर जखई एवं मैकू देव की यशगाथा
(लोक आस्था के प्रतीक यदुवंशी वीर – जखेश्वर एवं मैकेश्वर)
🙏 जय घोष और लोक आस्था
"जय जखेश्वर", "जय मैकश्वर", और "जय सच्चे दरबार" के जयकारों से गूंजता यह क्षेत्र भक्तों की अपार श्रद्धा का केंद्र है।
🎁 भेंट एवं श्रद्धा
भक्तगण नारियल, लाल चूनर, दही, पताका आदि भेंट स्वरूप चढ़ाते हैं। जात-पर्व के दौरान नारियलों का ढेर मूर्ति को ढँक देता है।